मध्यप्रदेश में जल्द होगा मंत्रिमण्डल विस्तार

भोपाल । राज्यसभा चुनाव सम्पन्न होते ही एक बार फिर से शिवराज मंत्रिमण्डल के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत से मंत्रालय में लम्बी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमण्डल मंत्रिमण्डल का विस्तार होगा, लेकिन इसके अंतिम फैसला दिल्ली से ही होगा। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद कोरोना संक्रमण के चलते एक माह बाद सिर्फ पांच मंत्रियों के साथ


मंत्रिमण्डल का गठन हो सका था। इसके बाद से लगातार मंत्रिमण्डल के विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। मंत्रिमण्डल विस्तार अंतिम बार राज्यसभा चुनाव के चलते लंबित हुआ था।